आज तुम्हारा पत्र मिला। तुम्हारी कुशलता जानकर अच्छा लगा। तुमने पत्र में अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मुझे निमंत्रण भेजा है, यह जानकर मुझे बहुत खुशी हुई है। मेरी ओर से जन्मदिन की बधाई स्वीकार करो। मैं स्वयं ही तुम्हें बधाई देने के लिए पत्र लिखने वाला था परन्तु इससे पहले तुम्हारा पत्र आ गया। ईश्वर से प्रार्थना है कि तुम्हारी लंबी उम्र हो, तुम निरोग रहो और सफलता सदैव तुम्हारे कदम चुमे।
आगे का हाल-समाचार यह है कि मेरी माताजी की तबीयत ठीक नहीं है। इसलिए मैं इस शुभ अवसर पर नहीं पहुँच पाऊँगा। तुम अपने बाकी सारे मित्रों के साथ इस दिन का आनंद अवश्य लेना। आशा है तुम मुझे माफ़ कर दोगे। एक बार फिर से तुम्हें बहुत-बहुत बधाई।
घर में सभी बड़ों को मेरी ओर से प्रणाम कहना व छोटों को प्यार देना। तुम्हारा उपहार मैं तुम्हें मिलने पर दूंगा। मेरे पत्र का उत्तर अवश्य देना।