बहुत दिनों से तुम्हें पत्र नहीं लिख पाई हूँ। अतः आज पत्र लिख रही हूँ। भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि तुम वहाँ पर कुशलतापूर्वक होगीं। आज तुम्हें पत्र लिखने के पीछे विशेष कारण है। गीता तुम्हें पता ही है कि मेरा जन्मदिन छ: फरवरी को आता है। इस अवसर पर मेरी माताजी ने घर पर हवन रखवाया है।
हवन के साथ-साथ माताजी ने इस बार 'नेरुलास' में पार्टी भी रखवाई है। हवन के बाद हम सभी 'नेरुलास' में जाएँगे। वहाँ पर मनोरंजन से भरपूर खेलों तथा भोजन का आयोजन होगा। इस अवसर पर मैंने अपनी सभी सहेलियों को आमंत्रित किया है। इस पत्र के माध्यम से में तुम्हें भी आमंत्रण दे रही हूँ।
तुम्हें अवश्य आना है। बल्कि मैं चाहती हूँ कि तुम थोड़ी देर पहले ही आ जाना। आशा है तुम अवश्य आओगी। अपने माता पिता को मेरा प्रणाम कहना।