सोहन कल ही मेरा परीक्षा परिणाम आया है। मैं अपनी कक्षा में प्रथम आया हूँ। घर में माता-पिता तथा दादा-दादी सभी प्रसन्न हैं। इस अवसर पर उन्होंने मुझे मेरा मनपसंद उपहार देने का वादा किया है। तुम मेरे प्रिय मित्र हो इसलिए तुम्हें भी सूचना दे रहा हूँ। मित्र इस बार तुम्हारी कमी खल रही है। तुम मेरे साथ होते तो हम दोनों बाहर जाकर इस खुशी को बांटते।
तुम्हारा परीक्षाफल कब आ रहा है, मुझे लिखकर भेजना। मैं इसका इंतज़ार करूँगा। प्रयास करूँगा कि तुमसे मिलने आ सकूँ। तब हम दोनों मिलकर इस खुशी को साथ-साथ मनाएँगे। अंकल आंटी को प्रणाम तथा रीटा बहन को बहुत-बहुत प्यार देना।